क्रुणाल ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत

-
हार्दिक-तिलक की तूफानी पारियां बेकार
-
RCB ने MI को वानखेड़े में 10 साल बाद हराया
मुंबई । क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में 19 रन बचाए। इस ओवर में उन्होंने 3 विकेट भी झटके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स की किफायती गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस पर 12 रनों की रोमांचक जीत हासिल की। टीम 10 साल के बाद मुंबई को उसी के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में हराने में कामयाब रही है। टीम को आखिरी जीत 2015 के सीजन में मिली थी। सोमवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने 64 और विराट कोहली ने 67 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके।