'मछली' परिवार की संपत्ति जानकारी जुटा रहा प्रशासन, एक कोठी सील
भोपाल।
भोपाल में ड्रग्स तस्करी के आरोप में यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब इनके परिवार के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। 4 दिन पहले 6 अवैध निर्माण प्रशासन तोड़ चुका है और एक कोठी सील की थी। अब ऐसी और संपत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है, जो अवैध हो, सरकारी जमीन पर बनी हो या किसी से छिनी गई हो। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की टीम जांच कर रही है। मछली परिवार की अन्य संपत्ति के बारे में पता लगा रहे हैं। क्या ये सरकारी जमीन पर बनाई गई है? इसकी पड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें भी तोड़ने की कार्रवाई करेंगे।
तीन मंजिला कोठी की सामान शिफ्टिंग के लिए दिया समय
मछली परिवार की एक तीन मंजिला कोठी को प्रशासन ने सील किया है। कुछ सामान 30 जुलाई को ही खाली करवा दिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने नियमानुसार रियासत दी है। एसडीएम सोनकिया ने बताया कि जैसे ही अवधि खत्म होगी, कोठी को तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू करेंगे।