पंडोखर महाराज ने बिना नाम लिए बागेश्वर महाराज को बताया फर्जी व पाखंडी!

भोपाल, सबकी खबर।
मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड में दो ऐसे बाबा हैं जो आम लोगों का भविष्य पर्ची निकाल कर बताते हैं। अब इन दोनों बाबाओं में आपस में नहीं बैठ रही है। पटरी नहीं बैठ रही है। एक बाबा है बागेश्वर वाले बाबा बागेश्वर महाराज के नाम से देश में नहीं दुनिया में फेमस हो चुके हैं और इनका नाम है पंडित धीरेंद्र शास्त्री बहुत कम उम्र के हैं और कई बार इनके विवाह की भी चर्चा हम सुनते रहते हैं कि यहां होगा वहां होगा कब होगा कैसे होगा वो वाली बातें हैं और दूसरे हैं दतिया जिले में पंडोखर धाम और वहां के बाबा हैं पंडोखर महाराज जिन्हें हम पंडित गुरु चरण शर्मा के नाम से भी जान सकते हैं। अब दोनों में विवाद क्या है? वो भी समझते हैं दरअसल 5 दिन पहले यानी 25 जुलाई को पंडोखर महाराज ने एक लगभग 20 मिनट का वीडियो जारी किया है और इस वीडियो को सुनकर आप सहज रूप से अंदाज लगा सकते हैं कि उनका पूरा हमला उनका सीधा बागेश्वर महाराज हैं धीरज शास्त्री उनके ऊपर है। उनका इनका कहना था कि ओरिजिनल पर्ची निकालने की विधा केवल पंडोखर महाराज के पास है। बागेश्वर महाराज धीरज शास्त्री जो निकाल रहे हैं, वह ट्रिक्स है, वह फर्जी है, वह नकली है। इस तरह का दावा है और उन्होंने यह भी कहा है कि आप पर्ची बनाने वालों से सावधान हो जाइए। आप Google पर यदि पर्ची निकालने वालों को देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएंगे कि वो किस ट्रिक से निकालते हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि ओरिजिनल हम हैं। एक बात और पंडोखर महाराज ने अपने YouTube चैनल के जरिए लोगों को बताई है कि विदेशों में जो कुछ हो रहा है, सम्मान हो रहा है तो विदेशों में तो जो पार्लियामेंट के भवन है वो किराए पे मिल जाते हैं। जैसे हमारे यहां शादी ब्याहों के मिलते हैं। वो लोग किराए पे लेकर आयोजन करते हैं वहां और यहां ये प्रचार होता है कि वो पार्लियामेंट में कार्यक्रम हुआ है। पंडोखर महाराज यानी गुरु शरण शर्मा ने धीरज शास्त्री का नाम तो नहीं लिया है लेकिन वीडियो में उन्हें पानी पी पी के कोसा है। अपने गुरु का जूठन पाते हैं और गुरु में रमते हैं। इसलिए हमारे ऊपर उंगली रखने के ना तो कई जन्म पर्चा लिखने वालों को लेना पड़ेगा। तो ये पर्चा बनाने वालों से सावधान हो जाओ। मैं किसी को इसलिए बोल रहा हूं यह पर्चा बनाने वाली मैं बोलता था ना तो आप लोगों को लगता था कि महाराज जी विरोध करते हैं। गुरु जी समाधान करते हैं। वो भी तो कर रहे हैं। वो भी तो कर रहे हैं। ये भी तो कर रहे हैं। समाधान ही तो कर रहे हैं। महाराज जी को ऐसा क्यों बोलना होता है? ऐसा क्यों बोलते हैं? देख लीजिए Facebook देख लीजिए Instagram देख लीजिए WhatsApp और देखिए आप YouTube जहां पर्चे वालों की पर्चा बनाने वालों की धज्जियां उड़ रही हैं और उनकी ट्रिक बाहर आ के मजाक बन गया है। विदेश में तुम कुछ भी करते रहो मूर्ख बनाते रहो क्योंकि उन्हें हिंदी तो आती ही नहीं तुम कर क्या रहे हो। मैं सही कह रहा हूं। मैं सही कह रहा हूं।
मीडिया को भी लपेटा
इतना ही नहीं पंडोखर सरकार ने इस वीडियो में मीडिया को भी लपेटा है। भारत की मीडिया बिक चुकी है। बाबा नकली बाबाओं को आडंबर का चोला पहना करके निर्मल बाबा की तरह ऊंचा पकड़ पहुंचाकर नीचे पटकने का काम करते हैं। ऐसे मीडिया को भी मैं थू करता हूं। और ये पंडोकर महाराज ये भी कह रहे हैं कि मुझे रोना आता है ऐसे लोगों पर जो एक धोखाधड़ी कर रहे हैं। इनका कहना है कि ये जो विधा है ये जो परा विज्ञान का विषय है इसका मैं टीचर हूं। बाकी लोग फर्जी हैं। और यह कहते हैं कि यह गधे मास्टर हैं जिनकी वाहवाही हो रही है। उनका यह भी कहना है कि मीडिया पैसे लेके सो गई है। उनके विज्ञापन वो बनाए जाते हैं, प्रोग्राम बनाए जाते हैं। ऐसे लोग मेरे पास भी आते हैं। पर मैं उन्हें घास नहीं डालता हूं। और यह भी कहना है कि यदि लोग चाहे तो मैं अपने पंडोखर धाम में व्यवस्था कर दूंगा। आकर मेरा कोड टेस्ट करें और पूरा देखें मेरे यहां कि ओरिजिनलिटी कहां है वहां है या यहां है। सुनिए कि जिसको लगता है कि पर्चा बनाना पर्चा बनाने की कोई विधा भारत में नहीं है तो पंडुकर धाम आए। ऐसे वीडियो डालने वालों को मैं पंडोखर धाम में सादर आमंत्रण भोजन प्रसादी रुकना ठहरना एक दिन दो दिन 10 दिन 25 दिन 50 दिन जितना समय आपको लगे उतने दिन की यहां व्यवस्था करके रुकने ठहरने की व्यवस्था निशुल्क करूंगा। बहरहाल बुंदेलखंड ग्वालियर चंबल संभाग में इस समय में बाबाओं की बाढ़ है। और लेकिन तीन बाबा बहुत परेशान हैं।एक बाबा आपको मालूम है रविशंकर महाराज जिन्हें हम रावतपुरा सरकार के नाम से जानते हैं। उन पर एफआईआर हो गई है। इस समय कॉलेज वॉलेज खोल रहे हैं। तमाम संस्थाएं खोल रहे हैं। एक बाबा पंडोखर महाराज हैं। उनके बारे में बहुत सारी चर्चाएं यदि आप गूगल करेंगे तो उनके बारे में भी आपको तमाम जानकारियां मिल जाएंगी और यह पंडोखर महाराज अब धीरज शास्त्री पर हमला बोल रहे हैं। धीरज शास्त्री का कद बहुत तेजी से बढ़ गया। लेकिन अब उनका भी उतार शुरू हुआ है। आज से एक साल पहले धीरज शास्त्री का जो भजन था जो प्रभाव था उसमें कमी आई है। उनका फोकस भी अब देश के बजाय विदेश में ज्यादा बढ़ गया है। भक्तों की संख्या भी विदेश में ज्यादा बढ़ा रहे हैं। तो ये तमाम सारी चीजें चल रही हैं।