आरोप : एएसपी पत्नी से कहते थे...तू पागल, तेरा बेटा पागल...

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में परिवार के साथ रहती थीं। ट्रांजिट हॉस्टल में ही उनका शव पंखे से लटका मिला। नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार और पिता ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, घटना के वक्त एएसपी अपने दफ्तर में थे। घर पर उनकी 12 साल की बेटी अनन्या और पत्नी नितेश मौजूद थीं। अनन्या शाम चार बजे कमरे से बाहर निकली तो मां को फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी। 
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश की आत्महत्या के मामले में मायके पक्ष ने साजिशन जान देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। नितेश के भाई प्रमोद कुमार के मुताबिक, पति की हरकतों की वजह से बहन तनाव में थी। नितेश का 12 वर्ष का बेटा अनिकेत ऑटिज्म पीड़ित है। पुलिस लाइन पहुंचे प्रमोद का आरोप है कि बेटे की बीमारी को लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। एएसपी अक्सर नितेश से कहते थे कि तू पागल, तेरा बेटा पागल। मंगलवार को भी एएसपी ने यही बात दोहराई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। 
आरोप है कि तानों से परेशान होकर नितेश ने अनिकेत को मारने की कोशिश की। इसका वीडियो एएसपी ने नितेश के मायके वालों को भेजा था। प्रमोद ने इस बारे में बहन से बात भी की थी।  एएसपी के भाई हमीरपुर में तहसीलदार अभिनव चंद्रा के मुताबिक नितेश 2012 से बीमार थीं। उनका आरोप है कि मंगलवार को नितेश ने ऑटिज्म पीड़ित बेटे को तकिया से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की थी। इसका वीडियो भी है। मामले की जानकारी होने पर मुकेश ने बेटे को इटावा भेज दिया था, जिससे वह परेशान थीं। नितेश के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही नितेश लखनऊ आई थीं। आरोप है कि नितेश को परेशान करने के लिए मुकेश ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। पूर्व विधायक बेटी से मारपीट की सूचना पर बेटे और अन्य परिजन के साथ लखनऊ के लिए निकलने वाले थे। तभी नातिन ने फोन कर बेटी के फंदे से लटकने की सूचना दी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित किया जाता था।