चहल की शानदार स्पिन बॉलिंग ने बदला मैच

-
14 ओवर के मैच में RCB 95 रन बना सकी
-
पंजाब 5 विकेट से जीता
बेंगलुरु। पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। पंजाब ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पंजाब से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए। नेहल वाधेरा ने 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु से टिम डेविड ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।
1. प्लेयर ऑफ द मैच
RCB के लिए नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे टिम डेविड के सामने टीम ने 42 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इस पोजिशन पर उन्होंने महज 26 गेंद पर फिफ्टी लगाई और टीम को 95 रन के चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी टीम हार भले गई, लेकिन उनकी पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया।