भोपाल, सबकी खबर। 
भोपाल में ड्रग्स और यौन शोषण के गंभीर मामले सामने आने के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शहरयार उर्फ शेरू अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह उनके भतीजे यासीन और भाई शाहवर अहमद के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज गंभीर धाराओं वाला मामला है। शहरयार ने कहा कि वे खुद किसी भी गलत काम में शामिल नहीं हैं, लेकिन पार्टी की छवि को देखते हुए वह स्वेच्छा से पद छोड़ रहे हैं। शहरयार ने भाजपा जिला अध्यक्ष रवीन्द्र यती को सौेंपे इस्तीफे में कहा है कि मेेरे पार्टी के दायित्वान कार्यकर्ता होने के कारण से कहीं न कहीं पार्टी की छवि इससे धूमिल हो रही है ऐसा मुझे प्रतीत होता है। मैने व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में कोई अवैधानिक अथवा असामाजिक कार्य नही किया है ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ, परन्तु उपरोक्त प्रकरण से मेरे पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद साहब तथा मेरी पार्टी की छवि धूमिल हो ये मेरे लिये असहनीय है। अतः उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जॉच पूरी होने तक मैं पार्टी के अपने सभी दायित्वों से त्याग पत्र देता हूँ। मेरे इस त्याग पत्र को स्वीकार करने का निवेदन है। मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता था, निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ तथा निष्ठावान कार्यकर्ता रहूँगा। सूत्र यह बता रहे हैं कि बुधवार को सीएम हाउस मेें हुई जिलाध्यक्षों की क्लास के बाद ही भोपाल जिला अध्यक्ष रवीन्द्र यती शहरयार से इस्तीफा लेकर जनता में एक कडा संदेश देन की कोशिश की है।