सौरभ शर्मा मामले में ईडी का नया बयान

- 23 करोड़ रुपए की नगदी बरामद
भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा के मामले में एक नया बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और सहयोगियों के ठिकानों से 23 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की गई है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। अब ईडी ने अपना एक नया बयान जारी किया है। मंगलवार को ईडी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च में 23 करोड़ रुपए मूल्य की नगदी बरामद कर जब्त की गई। ईडी की तरफ से जारी नए बयान में बताया गया है कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर पीएमएलए एक्ट के तहत सर्च की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
वहीं, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर करोड़ रुपए से अधिक की एफडी के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर बैंक खातों में चार करोड़ रुपए का बैंक बैंलेस और 50 लाख रुपए की अंचल संपत्ति के दस्तावेज मिले। इसके अलावा 23 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई। बता दें सौरभ शर्मा का अब तक लोकायुक्त पता नहीं लगा सकी है। सौरभ शर्मा दुबई में है या भारत में इसको लेकर एजेंसी के अधिकारी ही कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इस बीच सौरभ शर्मा के यहां लगातार अलग-अलग एजेंसियों की तलाशी में काली कमाई निकल रही है। जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा के करीबियों की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने उसके ठिकानों पर 19 और 20 दिसंबर को सर्च की थी। इस दौरान सौरभ के भोपाल स्थित घर और कार्यालय से 7.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति बरामद की गई थी। वहीं, आयकर विभाग ने भी एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैस जब्त किया था।