जबलपुर।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने मंगलवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त के जबलपुर स्थित शासकीय आवास और भोपाल स्थित मकान पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त के पास करोड़ों रुपये की अनुपातहीन संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू ने उपायुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी रही।  ईओडब्ल्यू के डीएसपी एके सिंह के अनुसार, आदिम जाति कल्याण विभाग जबलपुर में उपायुक्त पद पर पदस्थ जगदीश प्रसाद सरवटे के खिलाफ आर्थिक अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने मंगलवार को जबलपुर में शंकर शाह नगर स्थित शासकीय आवास, अधारताल स्थित निजी आवास और भोपाल के बाग मुगालिया स्थित निजी आवास में दबिश दी। इस दौरान शंकर शाह नगर स्थित शासकीय आवास से 7 लाख 4 हजार नकद, 20 लाख 41 हजार रुपये का घरेलू सामान, 3 करोड़ 17 लाख रुपये की 17 संपत्तियां, 1 लाख 8 हजार रुपये की 56 महंगी शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा मां के नाम पर दस अचल संपत्तियां मिली हैं, जिनका मूल्यांकन किया जाना है। भोपाल स्थित आवास से 1 लाख 29 हजार नकद, मकान व लॉकर में रखे 16 लाख 35 हजार रुपये के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये की एफडी, 23 लाख रुपये का घरेलू सामान, 8 लाख 43 हजार रुपये के तीन वाहन, बाग मुगालिया क्षेत्र में स्थित एक एमआईजी मकान और एक प्लॉट के दस्तावेज मिले, जिसकी कीमत करीब 37 लाख 32 हजार है। एलआईसी व एसबीआई लाइफ के दस्तावेज मिले हैं, जिसकी गणना की जानी है।