इंडिगो फ्लाइट 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाती रही

-
तकनीकी खराबी के कारण लौटी; तिरुपति से हैदराबाद के लिए उड़ी थी
तिरुपति। इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण विमान करीब 40 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इसके बाद वापस तिरुपति आ गया। एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, एयरबस A321neo विमान तिरुपति एयरपोर्ट से शाम 7:42 बजे रवाना हुआ और लगभग 8:34 बजे वापस लौट आया। तिरुपति से हैदराबाद के लिए यह दिन की आखिरी शेड्यूल्ड फ्लाइट थी, जिसे रद्द कर दिया गया। इंडिगो की ओर से मामले पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
पैसेंजर्स ने फ्लाइट रीशेड्यूलिंग की मांग की
सोशल मीडिया में फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ पैसेंजर्स एयरलाइन स्टाफ से रीशेड्यूलिंग की मांग कर रहे हैं। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, फ्लाइट तिरुपति से शाम 7:20 बजे रवाना होती है और रात 8:30 बजे हैदराबाद पहुंचती है।