डाकू महाराज का कहर, बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ही लगा दी आग

- 50 करोड़ क्लब में एंट्री
भोपाल। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिन में ही तहलका मचा दिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है।
डाकू महाराज ने कर लिया इतना कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, डाकू महाराज ने पहले दिन इंडिया में 25.35 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 12.8 करोड़ कमाए। अब खबरें हैं कि तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म की तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं सामने नहीं आए हैं। पर अगर फिल्म ने तीसरे दिन 12 करोड़ की कमाई की है। तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 50.15 करोड़ हो गया है। यहीं नहीं फिल्म ने दो दिन में ही वर्ल्ड वाइड 74 करोड़ की कमाई कर ली थी। Sithara Entertainments ने अनाउंस किया था कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड दो दिन में 74 करोड़ का बिजनेस किया है। उर्वशी ने इस सक्सेस को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था- 2 दिन में 74 करोड़ वर्ल्ड वाइड डाकू महाराज सुपर ग्रैंड सक्सेस. बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी।