बुरहानपुर। 
बुरहानपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर संचालित हो रही गणपतिनाका स्थित निमाड़वैली इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कलेक्टर हर्ष सिंह, डीइओ संतोष सिंह सोलंकी से शिकायत की। 5 साल से किराया जमा नहीं करने एवं नया अनुबंध नहीं किए बिना हो रहे नए निर्माण पर रोक की गुहार लगाई। 
5 साल से नहीं दिया किराया
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शेख फारुख ने कहा कि एमागिर्द कब्रिस्तान कमेटी की वक्फ जमीन पर पूर्व विधायक हमीद काजी के पुत्र नूर काजी द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा है, लेकिन 5 साल से अधिक समय से किराए का भुगतान नहीं किया गया।
स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग 
अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ कमेटी से नया अनुबंध किए बिना ही निर्माण कार्य कर रहे है, जिसकी अनुमति वक्फ बोर्ड एवं पंचायत से भी नहीं ली गई। विधायक कार्यकाल के दौरान वक्फ जमीन पर सरकारी राशि से सामुदायिक भवन एवं ट्यूबवेल खनन कराया गया। जिसका निजी उपयोग किया जा रहा है। नियम अनुसार नया अनुबंध या किराया जमा नहीं करने पर कब्जा हटना चाहिए। प्रशासन से मांग करते है कि जांच कर स्कूल की मान्यता रद्द कर वक्फ जमीन को खाली कराया जाए।
4 दिन पहले भी हुआ था हंगामा
निमाड़वैली स्कूल फिर से सुर्खियों में है। अभाविप छात्र संगठन ने स्कूल में यूथ कांग्रेस का विद्यार्थियों से मतदान कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। प्रशासन एवं थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अफसर शिकायत की जांच प्रक्रिया में होने की बात कह रहे है। निमाड़वैली स्कूल संचालक नूर काजी ने सफाई देते हुए कहा कि स्कूल का किराया चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, वक्फ बोर्ड जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए नया अनुबंध नहीं हुआ है।