दतिया

मध्य प्रदेश के दतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जिले के भाजपा विधायक के भतीजे की गुंडागर्दी देख हर कोई हैरान है। बीच बाजार में बीजेपी नेता का भतीजा एक युवक को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि पीड़ित युवक जब पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत करने पहुंचा तो पुलिसवालों ने उसकी एफआईआर भी नहीं लिखी।
विधायक के भतीजे की गुंडागर्दी
बता दें कि ये पूरा मामला प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपाघाट बाजार का बताया जा रहा है। यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप अग्रवाल(BJP MLA Pradeep Agarwal) के भतीजे अंबर अग्रवाल ने सड़क पर एक युवक के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की। अंबर अग्रवाल ने युवक को सड़क पर लेटाकर लात-घूंसे मारे और पाइप से भी पीटा। विधायक के भतीजे की गुंडागर्दी देख हर कोई हैरान है। मारपीट की ये घटना होली पर्व की है जबकि वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक का आरोप
पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत करने पर किसी ने भी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं लिखी।