एमपी में बड़े पुलिस अफसर ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखे अफसरों के नाम..

रतलाम/भोपाल। 
मध्यप्रदेश के रतलाम में 24वीं बटालियन में पदस्थ डीएसपी रामबाबू पाठक ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। डीएसपी रामबाबू पाठक ने डिप्रेशन की कई गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर रेफर किया गया। डीएसपी रामबाबू पाठक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें 1 जुलाई 2025 की तारीख लिखी हुई है और इसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
डीएसपी ने की खुदकुशी की कोशिश
डीएसपी रामबाबू पाठक शुक्रवार सुबह प्रतिदिन के भांति अपनी परेड में पहुंचे और वहां से लौटने के बाद घर पर उन्होंने डिप्रेशन के साथ अन्य गोलियां अधिक मात्रा में खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जैसे ही इस मामले की जानकारी बटालियन में साथ काम करने वालों को लगी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद रामबाबू पाठक को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से इंदौर रेफर किया गया। डीएसपी पाठक ने आत्महत्या के प्रयास से पहले नोट लिखा भी लिखा है।
सुसाइड नोट में अफसरों के नाम लिखे
डीएसपी रामबाबू ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने पूर्व वरिष्ठ IPS अधिकारियों- यूसुफ कुरैशी, कृष्णा वेडी, इरशाद वली और हाल ही में ट्रांसफर हुए IPS अमित तोलानी पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में एक पूर्व ADG स्तर के अधिकारी का भी जिक्र है। सुसाइड नोट में तारीख 1 अगस्त 2025 की जगह 1 जुलाई 2025 लिखी गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था हालांकि बाद में पोस्ट को हटा दिया गया। पोस्ट को पाठक ने स्वयं हटाया या अन्य किसी ने यह साफ नहीं है।