• तलाक केस में बयान के लिए सूरत जेल से कड़ी सुरक्षा में लाए 
  • तेजी से कार में बैठाकर ले गई पुलिस

इंदौर। दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के बेटे नारायण सांई शुक्रवार को सूरत से पुलिस सुरक्षा के बीच इंदौर लाया गया। फैमिली कोर्ट ने उसकी पत्नी जानकी ने उसके खिलाफ तलाक का केस फाइल किया है। जिसमें शुक्रवार को नारायण सांई, पत्नी जानकी और संबंधितों के बयान होने थे। इसमें सिर्फ जानकी के ही बयान हो सके। नारायण और जानकी की शादी 1995 में हुई थी। मूलत: भोपाल निवासी जानकी ने नारायण सांई के खिलाफ करीब 3 साल पहले तलाक का केस लगाया है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में नारायण को नोटिस देकर तलब किया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ था। इस पर उसके एडवोकेट ने उसकी ओर से जवाब पेश किया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई 1 अगस्त तय की थी। नारायण सांई अभी दुष्कर्म के एक मामले में सूरत जेल में बंद है। दोपहर को उसे पुलिस सुरक्षा में इंदौर फैमिली कोर्ट लाया गया था। इस दौरान आसाराम के कुछ अनुयायी भी वहां मौजूद थे।

कोर्ट में पेशी के दौरान नारायण को फटाफट ले गई पुलिस
कोर्ट में सुनवाई के दौरान नारायण सांई और पत्नी जानकी हरपलानी पेश हुए। इस दौरान नारायण के एडवोकेट पवन शर्मा और तुलसीराम रघुवंशी भी उपस्थित थे। सुनवाई में कोर्ट ने जानकी के बयान दर्ज किए, जबकि नारायण सांई सहित अन्य के बयान दर्ज नहीं हो सके। कोर्ट ने अगली सुनवाई 4 सितंबर तय की है। खास बात यह कि नारायण के कोर्ट के गेट से कोर्ट रूम आने तक और फिर वापस ले जाने के दौरान पुलिस और अनुयायियों ने उसे फटाफट ले गए, ताकि कोई वीडियो न बना पाए। फिर भी एक-दो लोगों ने वीडियो बना भी लिए।