म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन बंद कराने में रिटायर्ड अधिकारी से ठगी

-
खाते से निकले 1.65 लाख रुपये
भोपाल। ठग ने एपीके फाइल डाउनलोड कराकर उनके मोबाइल का पूरा एक्सेस ले लिया और उनके व उनकी पत्नी के बैंक खातों से 1.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठगी का अहसास होने पर फरगे ने कमला नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राजधानी भोपाल में रहने वाले भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के एक रिटायर्ड अधिकारी के बैंक खातों से एक लाख 65 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। ठगी का अहसास होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और महीने भर की जांच के बाद प्रकरण दर्ज हो सका। जालसाज ने जिस मोबाइल नंबर से बात करके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर की है, वह मोबाइल नंबर पश्चिम बंगाल में सक्रिय है। कमला नगर पुलिस के अनुसार विजय कुमार फरगे भेल के रिटायर्ड अधिकारी हैं और संजय काम्प्लेक्स में रहते हैं। कुछ माह पहले उन्होंने अनजाने में अपने मोबाइल में एक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन कर लिया, जिस कारण उनके बैंक खाते से हर माह निश्चित राशि कट रही थी। महीने भर पहले वे बैंक पहुंचे और जानकारी ली तो बैंक के अधिकारियों ने बताया कि म्यूजिक एप का प्रतिहमाह चार्ज बैंक से अपने आप डिडक्ट हो रहा है। विज्ञापन
म्यूजिक ऐप बंद कराने पर ठगी का हुए शिकार
फरियादी ने पुलिस को बताया कि वे म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन बंद कराने के लिए मोबाइल में इंस्टाल एप में ऑप्शन तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गूगल से उक्त ऐप को बंद कराने एक नंबर तलाश किया, जो पश्चिम बंगाल से संचालित था और जालसाज का था। उक्त जालसाज ने म्यूजिक एप बंद करने का झांसा देकर फरियादी के मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड करा दी और उनके मोबाइल का पूरा एक्सेस प्राप्त कर लिया। इसके बाद जालसाज ने फरियादी फरगे के खाते से 88 हजार और उनकी पत्नी के बैंक खाते से 77 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जालसाज के संबंध में जानकारी जुटा रही है।