पुणे। महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने युगांडा की महिला से 13.5 लाख रुपए की मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की। पुलिस ने बताया कि 39 साल की महिला के खिलाफ मीरा-भयंदर वसई-विरार (पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (्रहृष्ट) ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर क्राइम मदन बल्लाल ने कहा-एएनसी टीम ने तुलिंज इलाके से महिला को गिरफ्तार किया। उसके नेटवर्क की जानकारी निकाली जा रही है।
केरल में बैग के अंदर मिले प्रवासी मजदूर की लाश के टुकड़े, 1 संदिग्ध गिरफ्तार
केरल के वायनाड में मूलीथोडु पुल के पास बैग में एक लाश के टुकड़े मिले। मृतक की पहचान एक प्रवासी मजदूर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में संदिग्ध एक दूसरे प्रवासी मजदूर को हिरासत में लिया है। दरअसल, शव के अंगों से भरा बैग पुल के पास एक ऑटो-रिक्शा में रखा हुआ था। शुक्रवार रात ऑटो ड्राइवर ने बैग देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैग को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।