नए साल के जश्न से पहले दो पक्षों में विवाद

- बोलेरो में तोड़फोड़, 2 गिरफ्तार, वाहन जब्त
मैहर। नए साल का जश्न शुरू होने से पहले ही बीच शहर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। व्यंकट क्रमांक 2 स्कूल के सामने एक बोलेरो वाहन में जमकर तोड़फोड़ की गई। जवाब में बोलेरो सवारों ने शराब के नशे में एक चाय स्टॉल के मालिक की पिटाई कर दी। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
वाहन तोड़ा किसी और ने, पिटाई किसी और की
दरअसल, यह पूरा विवाद शराबखोरी की वजह से हुआ। शराब के नशे में धुत्त बोलेरो सवार पांच लोग सर्किट हाउस के पीछे प्रिंस चाय पर रुके और चाय पी। पैसे के लेनदेन में बहस हुई और आगे बढ़े ही थे कि व्यंकट स्कूल के सामने एक बाइक सवार ने बोलेरो (क्रमांक एमपी 66 टी 2524) को रोककर उसमें डंडे से तोड़फोड़ कर दी और भाग निकला। इस दौरान बोलेरो सवार अमन तिवारी के हाथ में चोट आई। उधर, बोलेरो सवारों ने यह समझा कि चाय वाले ने ही वाहन में तोड़फोड़ कराई है। इसके बाद वे वापस लौटे और बोलेरो सवारों ने प्रिंस चाय के संचालक शिवमंगल सेन पिता बद्री प्रसाद (39 वर्ष) की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया।
दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे
कुछ देर बाद दोनों पक्ष सिटी कोतवाली पहुंच गए। वहां काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा। पुलिस ने शिवमंगल सेन और अमन तिवारी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली टीआई रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि विवाद करने वाले दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनका मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।