राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/sansad-2.jpg)
खड़गे बोले- ये फर्जी
संजय सिंह ने कहा- राय पर असहमति ठीक, लेकिन कूड़ेदान में क्यों फेंका
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की। विपक्ष ने इस पर हंगामा किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जेपीसी की यह रिपोर्ट फर्जी है। इसमें विपक्ष की असहमतियों को डिलीट कर दिया गया। ये असंवैधानिक है। जेपीसी ने 30 जनवरी को ड्रॉफ्ट रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी थी। यह रिपोर्ट 655 पन्नों की हैं। 16 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट डाला। वहीं 11 मेंबर्स ने विरोध किया। कमेटी में शामिल विपक्षी सांसदों ने इस बिल पर आपत्ति जताई।