Tata Steel Masters Title: भारत के स्टार चेस खिलाड़ी डी गुकेश हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बने थे. इसके बाद अब उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने उन्हें नीदरलैंड में हुए एक रोमांचक मुकाबले में मात दी और टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया. प्रज्ञानंद ने टाई ब्रेक में वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को 2-1 से हराकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने ना सिर्फ गुकेश का मात दी है, बल्कि 2006 के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. बता दें पिछली बार चेस के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने इस खिताब को जीता था.

अंतिम राउंड में जीत की हासिल
नीदरलैंड के विज आन जी में खेले गए टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट में 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसे राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया. इस दौरान गुकेश और प्रज्ञानंद 13वें राउंड के बाद टाई पर आ गए थे. दोनों ने क्लासिक गेम को गंवा दिया था और 8.5 पॉइंट्स की बराबरी पर थे. बता दें गुकेश को जहां अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं प्रज्ञानंद को विंसेंट कीमर ने हराया था. इससे मुकाबला टाईब्रेकर में चला गया. इसके बाद अंतिम राउंड में दोनों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें प्रज्ञानंद ने बाजी मार ली.

गुकेश को हराकर बने दूसरे भारतीय चैंपियन
डी गुकेश पिछले कुछ समय से लगातार हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनन के बाद से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ था. वहीं इस टूर्नामेंट में फाइनल राउंड तक पहुंचने कामयाब रहे. सभी को उम्मीद थी कि उनकी ही जीत होगी. लेकिन प्रज्ञानंद ने बड़ा उलटफेर कर दिया और टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए. इसने सभी फैंस को चौंका दिया. वहीं हार के बाद गुकेश भी काफी निराश नजर आए. दूसरी ओर वियतनाम के थाई डाई वैन गुयेन ने टाटा चैलेंजर्स 2025 का टाइटल जीता. इसके अलावा प्रज्ञानंद की बहन ग्रैंडमास्टर जी वैशाली इस टूर्नामेंट में 9वें नंबर, जबकि दिव्या देशमुख ने 12वें नंबर पर रहीं.