हाजीपुर में बालू माफियाओं का आतंक, परिवहन विभाग की टीम पर हमला
हाजीपुर। हाजीपुर के स्थानीय महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली चौक के निकट बीते बुधवार को वाहन जांच के दौरान बदमाशों ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं उनके सहकर्मी पर हरवे हथियार से हमला कर दिया।
इस दौरान मारपीट कर एक महिला अधिकारी समेत तीन कर्मियों को घायल कर दिया। वहीं दो चारपहिया वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना गत रात की बताई गई है। हमले में घायल हुए परिवहन विभाग की ईएसआई हेमा सिंह, कुमार हर्ष नमन और वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि परिवहन विभाग की महिला अधिकारी अपने सहकर्मियों के साथ सैदपुर रजौली चौक के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी।
इसी दौरान वाहन पासिंग कराने के लिए कई चारपहिया वाहन और बाइक पर सवार दर्जनों की संख्या में सशस्त्र बदमाशों और माफियाओं ने महिला अधिकारी और सहकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला अधिकारी और सहकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वर्दी का बटन तोड़ दिया, वाहन को कर दिया क्षतिग्रस्त
वहीं, उनके साथ बदतमीजी करते हुए वर्दी का बटन तोड़ दिया गया। पिस्टल और हरवे-हथियार के साथ नशा में उनके वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सहकर्मी कुमार हर्ष नमन और चालक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
10 से 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर
इस घटना को लेकर ईएसआई हेमा सिंह ने सदर थाने में चिकू राय और अखिलेश राय सहित 10 से 15 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली में गत रात बदमाशों के महिला अधिकारी से मारपीट के मामले में दो नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।
उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी का आरोप है कि वहांं वाहन जांच के दौरान सशस्त्र बदमाशों ने हमला कर मारपीट की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी दौरान गोलीबारी भी की गई। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।