तृषा कृष्णन का एक्स अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस को किया अलर्ट
मौजूद समय में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसके फायदे के साथ-साथ कई तरह के नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। उनमें से एक हैकिंग का मसला है, जो लंबे अरसे चर्चे में बना हुआ है। हैकर्स के निशाने पर ज्यादातर फिल्मी सितारे आते हैं, जो उनके सोशल मीडिया पर शिकंजा कस लेते हैं।
इस मामले अब नया नाम साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन का शामिल हो रहा है। हैकर्स ने अभिनेत्री का एक्स अकाउंट हैक कर लिया है। जिसकी जानकारी तृष्णा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। आइए इसे थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।
हैक हुआ तृष्णा कृष्णन का एक्स अकाउंट
अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के हैक होने की जानकारी तृष्णा कृष्णन ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा है-
मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। जो भी पोस्ट किया गया है, वो मेरा नहीं है। जब तक उसे ठीक नहीं किया जाता, तब तक के लिए धन्यवाद।
इस तरह से तृष्णा ने अपने ट्विटर हैंडल के हैक होने के लेकर अपडेट दिया है। बता दें कि हैक एक्स अकाउंट पर तृ्ष्णा के नाम से क्रिप्टो करेंसी लाइव का पोस्ट किया गया है, जो अभिनेत्री का नहीं है। ये पहला मौका नहीं है, जब किसी फिल्म सितारे का सोशल मीडिया हैंडल हैक हुआ है।
इससे पहले अर्जुन रामपाल और जावेद अख्तर जैसे तमाम दिग्गजों के एक्स हैंडल को भी हैकर्स ने हैक किया था। उम्मीद है कि तृष्णा कृष्णन की टीम जल्द ही इस समस्या का समाधन निकाल लेगी।
विदामुयार्ची को लेकर चर्चा में तृष्णा
एक्स हैंडल हैक होने के अलावा फिल्म विदामुयार्ची को लेकर भी अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल सुपरस्टार अजित कुमार के साथ उनकी ये मूवी बीते 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी में तृष्णा ने अजित की पत्नी कायल अर्जुन की भूमिका को अदा किया है।
अपनी शानदार अदाकारी से एक बार फिर से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है और विदामुयार्ची को लेकर वह लाइमलाइट में बनी हुई है। तृष्णा की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। मालूम हो कि अजित और तृष्णा कृष्णन की ये मूवी अब तक 6 दिन में करीब 70 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।