चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी खत्म, भारत 3-0 से सीरीज जीता
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/india-5.jpg)
- इंग्लैंड को 142 रन से तीसरा वनडे हराया
- शुभमन गिल की सेंचुरी
अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज हराकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी की। बुधवार को तीसरे वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। भारत ने शुभमन की सेंचुरी के दम पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 रन ही बना सका। शुभमन गिल ने 112, श्रेयस अय्य्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए। हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। टीम का एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।