• विधानसभा में शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति के सभापति होंगे जयंत मलैया

भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया अब विधायकों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण संबंधी समिति के सभापति होंगे। विधायक मलैया को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी नामांकित सदस्यों और सभापतियों की सूची में सभापति बनाया गया है। इसके पहले इस समिति के सभापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और इटारसी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा थे जिन्होंने समिति से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा सचिवालय के अनुसार विधानसभा की वर्ष 2024-25 की अवधि में सेवा करने के लिए गठित सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति का पद रिक्त था। इस रिक्त स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने जयंत मलैया विधायक को नामांकित करने का निर्णय लिया है। इसलिए विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 180 के उपनियम (1) के अधीन मलैया को सभापति नियुक्त किया गया है। सभापति का यह पद 12 सितम्बर 2024 को पूर्व सभापति डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण रिक्त था।
अब ये सदस्य होंगे समिति में
सदस्यों के शिष्टाचार और सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति को नामांकित किए जाने के बाद अब समिति में जयंत मलैया सभापति होंगे। जबकि विधायक रमेश मेंदोला, अनिल जैन निवाड़ी, शरद जुगलाल कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल और भंवर सिंह शेखावत सदस्य के रूप में काम करेंगे। गौरतलब है कि इसके अलावा विधानसभा की याचिका और अभ्यावेदन समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग, नियम समिति के सभापति मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय पाठक, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति हरिशंकर खटीक, पुस्तकालय, अनुसंधान और संदर्भ समिति के सभापति ओमपकाश सखलेचा, आचरण समिति के सभापति सरेंद्र पटवा, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति ओमप्रकाश धुर्वे, प्रश्न और संदर्भ समिति के सभापति बृजेंद्र प्रताप सिंह, कृषि विकास समिति के सभापति दिलीप सिंह परिहार तथा महिला और बाल कल्याण समिति के सभापति अर्चना चिटनिस हैं।