प्रशासन की टीम को गैंग ने घेरा
 पुलिस ने भिखारी और ट्रक चालक पर किया केस

भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में भी भिक्षावृत्ति पर सख्ती देखने को मिली है। 25 जनवरी को एक भिखारी द्वारा नागरिक के साथ अभद्रता किए जाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर एफआईआर हुई थी। अब बुधवार को एमपी नगर पुलिस ने पहली बार न केवल भीख मांगने वाले बल्कि देने वाले पर भी मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने के लिए यह एक कड़ा कदम माना जा रहा है। बुधवार को एमपी नगर थाने में भीख लेने और देने को लेकर पहली एफआईआर दर्ज की गई। प्रशासन की टीम ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालकों को सामान बेचने वाले भिखारियों को पकड़ा। टीम के वीडियो में एक युवक गाड़ियों के कांच साफ करने वाला पोंछा ट्रक चालक को बेचते हुए दिखाई दिया। जब टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो भिखारियों की गैंग ने टीम को घेर लिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बाद में प्रशासन की टीम ने पुलिस से संपर्क किया और एमपी नगर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर वीडियो के आधार पर दर्ज की गई, जिसमें ट्रक चालक को पोंछा बेचते भिखारी को देखा जा सकता है। इसके बाद टीम ने और भी फुटेज खंगालने का प्रयास किया और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से और फुटेज निकालने का निर्णय लिया है।