• 100 से ज्यादा गिरफ्तार किए, 40 हजार हथियार भी जब्त

तेल अवीव। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने रविवार को दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन) में पिछले दो हफ्तों में सैन्य अभियान के दौरान 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने इन आतंकियों में से 35 को जेनिन, तुलकारेम और तामुन इलाकों में मारा है, जबकि 15 ड्रोन हमलों में मारे गए हैं। आईडीएफ के इन हमलों का आम नागरिक भी शिकार बने हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। आईडीएफ ने अपनी गलती कबूली भी है। इजराइल ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 40 हजार से ज्यादा हथियार बरामद किए। 80 से ज्यादा विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया है। इजराइल ने इसे ऑपरेशन आयरन वॉल नाम दिया है। इसे 21 जनवरी को शुरू किया गया था, जो अगले कई हफ्तों तक चलेगा।