छह वर्षीय बच्चों के अपहरण का आरोपी वैभव सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

-
आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया
कानपुर। कानपुर के बड़ा चौराहा से डेढ़ साल और छह वर्षीय भाइयों के अपहरण का आरोपी गुरुवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। वह कैंट क्षेत्र से जाजमऊ की ओर जा रहा था। कोतवाली और कैंट पुलिस की घेराबंदी में पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके बायें पैर में लगी है। आरोपी को उर्सला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस बुधवार की शाम को डेढ़ साल के मासूम की तलाश कर अपहरण करने और बच्चा खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर चुकी है। बड़ा चौराहा पर रंग बेचने वाली जीनत और फेरी लगाकर सामान बेचने वाले शरीफ के बेटों छह साल का फरीद और डेढ़ वर्षीय शादाब का सोमवार की शाम को अपहरण हो गया। दोनों ने बच्चों की इधर उधर तलाश की, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं हुई।
बच्चे ने बड़ा चौराहा क्षेत्र का हुलिया बताया
पुलिस को भी सूचना नहीं दी। मंगलवार की दोपहर फरीद शिवराजपुर बाजार में संदिग्ध हालात में रोता हुआ मिला। दुकानदारों ने पुलिस को जानकारी दी। बच्चे ने पुलिस को बड़ा चौराहा और आसपास के क्षेत्र हुलिया बताया। शिवराजपुर पुलिस फरीद को लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली पुलिस ने बच्चों के माता पिता की तलाश की, जिस पर मंगलवार देर शाम उसके माता पिता का पता चला।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस - फोटो : amar ujala
पुलिस ने 70 सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई
जीनत ने फरीद से छोटे भाई के बारे में पूछा, जिस पर उसने अगवा करने वाली महिला और युवक की जानकारी दी। इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने टीम के साथ करीब 70 सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई। शिवराजपुर पुलिस ने भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाश किया। शिवराजपुर में सफेद रंग की स्कूटी नजर आई। उसमें महिला, युवक और दोनों बच्चे थे।
शादी के 13 साल होने के बावजूद कोई संतान नहीं है
पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर महिला को चकेरी से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि महिला चकेरी क्षेत्र की रहने वाली जूली रानी कुशवाहा है। उसने उन्नाव की रहने वाली रेशमा बेगम को 1.15 लाख रुपये में शादाब को बेचा था। महिला के शादी के 13 साल होने के बावजूद कोई संतान नहीं है। जूली रानी कुशवाहा ने उसे बच्चा बेच दिया।
तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस आरोपी अहिरवां निवासी वैभव सिंह की तलाश कर रही थी । एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि वैभव सिंह के कैंट क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी। कोतवाली और कैंट पुलिस को सक्रिय कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उसकी घेराबंदी की, जिसमें उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास तमंचा, कारतूस और बाइक मिली है।