सारिक मछली.... मंत्री सारंग बोले- अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा, कृष्णा गौर ने कहा आगे भी होगी कार्रवाई
भोपाल।
भोपाल में लव जिहाद और ड्रग्स मामलों में चर्चा में आए सारिक मछली के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सरकारी जमीन पर बने फार्म हाउस, वेयर हाउस और मैरिज गार्डन को तोड़ा गया है। इस बीच सारिक अहमद उर्फ सारिक मछली ने छह घंटे में दो वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश बताया और सभी आरोपों को झूठा बताते हुए खुद को निर्दोष बताया। वहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। माफिया कोई भी और कितना बड़ा हो उस पर कार्रवाई होगी। लव जिहाद और ड्रग्स जिहाद के मामलों में चर्चा में आए भोपाल के बड़े मछली कारोबारी सारिक मछली और उनके परिजनों द्वारा शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई बुधवार से शुरू हो चुकी है। बुधवार को 15 से अधिक बुलडोजर और जेसीबी के साथ 200 पुलिसकर्मियों को लेकर एसडीएम विनोद सोनकिया और नगर निगम और पुलिस के अधिकारी हथाईखेड़ा डैम पहुंचे थे। जहां सारिक मछली के निवास का मकान छोड़कर फार्म हाउस, गोदाम, वेयर हाउस, मैरिज गार्डन सहित अन्य निर्माण कार्यों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
छह घंटे में दो वीडियो जारी कर दी सफाई
इस बीच सारिक अहमद उर्फ सारिक मछली ने बुधवार को छह घंटे के अंदर दो वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। सारिक ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं और मेरा परिवार करीब 40-50 साल से संघ और भाजपा के साथ हैं। लव जिहाद का मामला आया, उस मामले की जांच में मैं निर्दोष पाया गया। एक युवती ने दिव्यांशु अहिरवार नाम के युवक पर प्रकरण दर्ज कराया है, उस मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा है, लेकिन मेरा उस मामले में भी कोई लेना देना नहीं है। न तो मैं उक्त युवती को जानता और न ही दिव्यांशु अहिरवार को जानता। सारिक मछली ने कहा कि मैं और मेरा परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है, लेकिन भाजपा के एक नेता और एक गुट ने राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई के लिए मुझे मोहरा बना रहा है। उसी के कहने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2012 में प्रकाश चौकसे नाम के व्यक्ति से मेरा विवाद हुआ था। वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। उसके साथ हामिद मिया, अनीस मौलाना और मुनव्वर अंसारी ने मिलकर मेरे खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इन लोगों को भाजपा के एक नेता का पूरा संरक्षण प्राप्त हो गया है। सारिक मछली ने कहा कि न तो वह और उसका परिवार लव जिहाद मामले में शामिल रहा और न ही ड्रग्स के मामले से उसका कोई लेनादेना है। जिस शाहवर को मेरा भाई कहकर मुझे ड्रग्स मामले से जोड़ा जा रहा है, मैं उससे करीब 20 किलोमीटर दूर रहता हूं। मैं मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की पुलिस ने अपील करता हूं कि इस मामले की भी निष्पक्ष जांच की जाए। निष्पक्ष जांच में मैं पूरी तरह से निर्दोष निकलूंगा, मुझे पूरा भरोसा है।
विश्वास सारंग बोले- माफिया कोई भी हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी
प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सारिक मछली और उसके परिवार के अवैध निर्माण को लेकर की जा रही कार्रवाई पर कहा कि अपराधी कोई भी हो, माफिया कोई भी, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। मोहन यादव सरकार में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ भी गलत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। हथाईखेड़ा और कोकता क्षेत्र में छह ठिकानों पर प्रशासन की कार्रवाई हुई है। आगे भी जहां इस तरह की गतिविधियां या अवैध कब्जा पाया जाएगा, सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
मंत्री कृष्णा गौर ने कहा, अभी यह शुरुआत, आगे और बड़ी कार्रवाई होगी
वहीं, इस मामले में प्रदेश सरकार की मंत्री और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि यह शुरुआत है। आभी आगे आगे देखिए और भी बड़ी कार्रवाई होगी। इस प्रकार का अपराध करने वाले लोग मानव समाज के बहुत बड़े दुश्मन हैं। अपराधी कोई भी उसे बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी दल का हो।