• 2026 विधानसभा चुनाव से पहले फेरबदल

  • 14 उपाध्यक्ष बनाए गए

तमिलनाडु । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुशबू सुंदर को तमिलनाडु में पार्टी के उपाध्यक्षों में से एक नियुक्त किया है। पार्टी पदाधिकारियों में यह फेरबदल तमिलनाडु में होने वाले 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले हुआ है। भाजपा ने बुधवार को तमिलनाडु में 14 उपाध्यक्षों की घोषणा की है।इनमें खुशबू सुंदर, एम चक्रवर्ती, वीपी दुरईसामी, केपी रामलिंगम, कारू नागराजन, शशिकला पुष्पा, पी कनागसाबापति, डॉल्फिन श्रीधरन, एजी संपत, आरसी पॉल कनगराज, आरएन जयप्रकाश, मा वेंकटेशन, के गोपालसामी और एन सुंदर शामिल हैं। खुशबू सुंदर ने बुधवार को एक X पोस्ट शेयर करते हुए इस मौके के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राज्य प्रमुख नैनार नागेंथिरन को धन्यवाद दिया है।