• कार्टूनिस्ट समेत 4 गिरफ्तार

  • गृह मंत्री बोले- यह फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं

अंकारा। तुर्किये में पैगंबर मुहम्मद का कार्टून बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक लेमन मैगजीन ने 26 जून को पैगंबर मुहम्मद का एक कार्टून छापा था, जिससे देशभर में नाराजगी है। कार्टून में पैगंबर मुहम्मद और पैगंबर मूसा जैसे दिखने वाले शख्स को आसमान से मिसाइलों की बारिश के बीच हवा में हाथ मिलाते हुए दिखाया गया था। इससे तुर्किये के लोगों में गुस्सा भड़क गया। लोगों ने इस्तांबुल में लेमन मैगजीन की ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किए। एक इस्लामिक संगठन से जुड़े लोगों ने लेमन के दफ्तर पर पत्थरबाजी भी की। तुर्किये के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि यह प्रेस की आजादी नहीं है और न ही फ्रीडम ऑफ स्पीच है। पुलिस ने कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट डोगन पहलवान को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही लेमन के चीफ एडिटर और मैनेजिंग एडिटर समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।