डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

-
आरआरयू कैंपस को मिल सकती है हरी झंडी
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय हो सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में राज्य के उच्च शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का कैंपस राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में खोलने के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है। इसके साथ ही 7 जुलाई से मूंग की खरीदी शुरू करने का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल है, जिसकी जिम्मेदारी मार्कफेड को दी जा सकती है। इसके अलावा वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी मिलने की संभावना है, जिससे ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कार्य योजना तैयार होगी।