‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल,’ सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट एंट्री नहीं

- पंप पर हेलमेट जुगाड़ते दिखे लोग
- पुलिसकर्मी को भी बगैर पेट्रोल लौटाया
इंदौर । शहर में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ के प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार से अमल शुरू हो गया। प्रशासनिक अमले के साथ पेट्रोल पंप संचालकों ने भी वाहन चालकों के साथ सख्ती बरती और बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल नहीं दिया। बिना हेलमेट आने वालों को कहीं रस्सी बांधकर रोका गया तो कहीं कर्मचारी खड़े किए। वाहन चालक भी नहीं माने। किसी ने हाथ जोड़े, किसी ने कारण बताए, किसी ने थोड़ी दूर जाकर हेलमेट की जुगाड़ लगाई। हासिल करने में भी सफल हुए।
बायपास के अरंडिया में पेट्रोल पंप संचालक ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो पंप सील कर दिया, वहीं पालदा के एक पंप पर वाहन चालक ने कर्मचारी पर हमला करने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने आकर उसे सबक सिखाया। बाद में वह माफी मांगने लगा। इस बीच कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है कि अब सभी सरकारी विभागों में भी बिना हेलमेट के एंट्री नहीं मिलेगी।
सिंह ने बताया सभी विभागों को लिखा गया है कि सरकारी काम में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट लगाकर ही ऑफिस आएं। सिक्योरिटी गार्ड को लगाएं। जो आवेदक आ रहे हैं, वे भी हेलमेट लगाकर आएं। जिलेभर में गठित दलों ने शुक्रवार को लगातार निरीक्षण किया। एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने पहुंचे एक पुलिस जवान को भी पेट्रोल नहीं दिया गया और समझाइश के साथ वापस लौटा दिया। एसडीएम ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर पेट्रोल पंपों का जायजा लिया। वहीं, हेलमेट को लेकर जारी आदेश का कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन किया है।