एमपी में शिक्षक चयन परीक्षा कल से

-
लेट हुए तो नहीं मिलेगा प्रवेश
-
1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
भोपाल । प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल कल से शुरू होगी। यह परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा सेंटर लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में 1 लाख 60 हजार के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल रविवार से शुरू होगी। परीक्षा में लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी प्रकार से नकल करते पकड़े जने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) आयोजित कर रहा है। परीक्षा 29 अप्रैल तक चलेगी। ईएसबी ने विषय वार परीक्षा की समय-सारिणी घोषित कर दी है। इसमें प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन व नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी। इसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पालीकी परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा के मुख्य बिंदु
1- सबसे पहले माध्यमिक स्कूल शिक्षक के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
2- इसके बाद सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेजी विषयों के लिए शिक्षक चयन की परीक्षा होगी।
3- प्रदेश के 13 शहरों में यह परीक्षा होगी। इसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
4- परीक्षा दो पाली में होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक होगी।
5- वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।
6- परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।