भिंड। 
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को शुक्रवार को सुबह फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। श्री सिंह ने बताया कि उनके फोन पर शुक्रवार सुबह 9. 10 बजे 7238996759 इस नंबर से कॉल आया और शख्स ने कहा कि तेरा मकान तोड दिया जाएगा और अभद्रता पूर्वक बात की। नंबर किसी शैलेन्द्र सिंह चौहान उत्तरप्रदेश के नाम से आ रहा था। गोविंद सिंह ने इसे मप्र के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर जानकारी देकर जांच के लिए अनुरोध किया है। लहार में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है।  लहार विधायक अम्बरीष शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बीच विगत दिनों से कुछ तल्खी चल रही है। विगत दिनों अंबरिश शर्मा ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा ​था कि उनकी तलवारों में अभी धार लगाई जा रही है और विरोधियों को जल्द ही ​ठीक किया जाएगा। दरअसल मामला कुछ यूं ​है कि  बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी फिलहाल महाराष्ट्र की जेल में बंद है. उन पर ठगी का मामला भी दर्ज है. आरोप है कि सुधांशु द्विवेदी ने नौकरी का झांसा दिया था. फिर महिला के साथ ज्यादती की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसे लेकर  ही लहार के पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया था  उनका कहना था विधायक के साले को वीआईपी सु​विधा देने के लिए ही दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज किया है. दरअसल, ग्वालियर की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि सुधांशु द्विवेदी ने उनके साथ ज्यादती की है. इसकी शिकायत पीड़िता ने लहार थाने में की. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विधायक के साले के साथ 2 और दोनों पर भी मामला दर्ज किया है।