शारिक ने जोड़कर बोला BJP की 40 साल सेवा की, पार्टी के लोग मुझे फंसा रहे घर पर चला बुलडोजर
भोपाल।
भोपाल में स्वयं को बीजेपी नेता बताने वाले शारिक मछली के साम्राज्य का खात्मा पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दिया है। बुधवार को उसके हथाईखेड़ा-कोकता में स्थित 6 ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। इससे पहले शारिक ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें वह हाथ जोड़कर पुलिस और प्रशासन से स्वयं पर लगे योन शोषण के आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग करता दिखाई दिया।
शारिक ने कहा कि मेरे परिवार ने 40 सालों तक बीजेपी की सेवा की। लेकिन पार्टी के ही लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। मुझे फंसाया जा रहा है, मैं और मेरा परिवार निर्दोष है। वहीं 21 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने शारिक के भतीजे यासीन को ड्रग और पिस्टल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। भतीजे की निशानदेही पर हथाईखेड़ा स्थित मकान से चाचा शाहवर मछली की गिरफ्तारी गई थी। इसके बाद मास्टर माइंड के तौर पर शारिक का नाम सामने आया था, हालांकि शारिक और भतीजे की गिरफ्तारी के बाद अंडर ग्राउंड हो चुका है।
लव जेहाद केस में भी आया था नाम सामने
भोपाल में प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग सहित धर्मांतरण का दबाव डालने के हाई प्रोफाइल मामले में भी शारिक मछली का नाम सामने आ चुका है। तब आरोप लगे थे कि हथाईखेड़ा के जिस क्लब 90 में छात्राओं से रेप किया जाता था, वह शारिक मछली का है। मोहित बघेल इसमें बतौर मैनेजर कार्य कर रहा है।
आज यासीन की रिमांड खत्म
ड्रग तस्कर यासीन मछली की आज रिमांड खत्म हो रही है। क्राइम ब्रांच की टीम उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। कोर्ट पेश करने से पहले टीम उसका मेडिकल परीक्षण करा रही है। बता दें कि यासीन को 22 जुलाई को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 26 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया। 26 को उसे दोबारा कोर्ट में पेश कर 30 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया था।