सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 78,100 पर कारोबार कर रहा

-
निफ्टी में 50 अंक की तेजी
-
इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एयरटेल के शेयर 2% चढ़े
मुंबई । हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (26 मार्च) को सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 78,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 50 अंक की तेजी है, ये 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी है। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एयरटेल के शेयर 2% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। NSE के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट है। मेटल रियल्टी और IT सेक्टर में मामूली तेजी है।
ग्लोबल मार्केट मिलाजुला कारोबार, FII की खरीदारी जारी...
- एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.29%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.26% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.17% की तेजी है।
- 25 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस फ्लैट 42,587पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.46%और S&P 500 इंडेक्स में 0.16%की तेजी रही।
- 25 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5,371.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,768.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
मंगलवार को लगातार 7वें दिन ऊपर बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कल यानी मंगलवार (25 मार्च) को सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 10 अंक की तेजी रही, ये 23,668 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी जबकि 20 में गिरावट रही। अल्ट्राटेक सिमेंट में 3.32%, बजाज फिनसर्व में 2.16% और इंफोसिस में 1.71% की तेजी रही। जबकि जोमैटो (5.57%), इंडसइंड बैंक (5.09%) और अडाणी पोर्ट्स (1.89%) नीचे बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए। निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, मेटल फार्मा और ऑयल एंड गैस में करीब 2% की गिरावट रही।