उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज

-
बेरिकेड तोड़कर प्रतिबंधित मार्ग में घुसे लोग
-
भोपाल समेत कई जिलों में मातम-तकरीरें
भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहर्रम पर भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में करबला की जंग की याद में मातम-तकरीरें हुई। इसके बाद लोगों ने ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकाला। प्रदेशभर में 'या हुसैन' की सदाएं गूंजती रहीं। प्रदेशभर की पुलिस अलर्ट पर रही। ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की। उज्जैन में रविवार रात में निकले मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल, कुछ लोग घोड़ा लेकर बैरिकेड्स लगाकर प्रतिबंधित किए गए मार्ग की ओर जाने लगे थे। पुलिस के रोकने पर भी नहीं रूके। इस दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेड्स गिरा दिए जिससे दो पुलिस कर्मियों को चोट आई है। पुलिस को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने पर एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा।
उज्जैन में 4 तस्वीरों में देखिए घटनाक्रम
गुना में भगवा झंडियां हटाने के पत्र पर देनी पड़ी सफाई गुना में मोहर्रम के जुलूस के लिए ताजिया इंतजामिया कमेटी द्वारा प्रशासन को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कमेटी ने जुलूस के रास्ते में लगे भगवा झंडियों को हटाने की मांग की थी। शुक्रवार को लिखे इस पत्र के तूल पकड़ने के बाद कमेटी अध्यक्ष यूसुफ खान को सफाई देनी पड़ी। शनिवार को यूसुफ खान ने विवादित पत्र पर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल यह था कि जुलूस के दौरान इन भगवा झंडियों को कोई नुकसान न पहुंचे और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। अनुमति पत्र से यदि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो वे क्षमाप्रार्थी हैं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।