महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समृद्धि हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा वनोजा और करंजा के बीच गुरुवार रात में हुआ, जब पुणे से नागपुर लौट रही कार डिवाइडर से टकरा गई।कार में सवार जैसवाल परिवार पुणे में नामकरण समारोह में शामिल होकर उमरेड लौट रहा था। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वैदही जायसवाल और संगीता जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधुरी जायसवाल और राधेश्याम जायसवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज वाशिम में चल रहा है। हादसे की सूचना पर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई है।.

बेंगलुरु में फरारी मालिक ने रोड टैक्स नहीं भरा, 1.42 करोड़ रुपए चुकाने पड़े

बेंगलुरु में एक फरारी कार मालिक को 1.42 करोड़ रुपए रोड टैक्स के तौर पर भरने पड़े क्योंकि उसने कर्नाटक में टैक्स दिए बिना कार चला रखी थी। यह कार लाल रंग की फरारी SF90 थी, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपए है। कार महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड थी, लेकिन बेंगलुरु की सड़कों पर घूम रही थी। गुरुवार सुबह RTO (परिवहन विभाग) ने कार को रोका और जांच की। पता चला कि कर्नाटक में टैक्स नहीं भरा गया है। इसके बाद अधिकारी ने कार जब्त कर ली और मालिक को शाम तक टैक्स भरने का नोटिस दिया। मालिक ने तुरंत टैक्स और जुर्माने सहित 1.41 करोड़ रुपए जमा कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी टैक्स वसूली में से एक है। विभाग ने कहा है कि जो भी महंगी गाड़ियां बिना टैक्स के चल रही हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।