ओडिशा में सरकारी अफसर की ऑफिस में घुसकर पिटाई

-
चेहरे पर लात-घूंसे मारे, घसीटकर बाहर निकाला, तीन लोग गिरफ्तार
भुवनेश्वर । ओडिशा के भुवनेश्वर में सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू की जनसुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 6-8 लोग साहू को उनके ऑफिस से घसीटकर बाहर निकालते दिख रहे हैं। गालियां दे रहे और लगातार घूंसों से मारा जा रहा है। इसी बीच एक शख्स अधिकारी के चेहरे पर पैर से लात मारता है। शर्ट का कॉलर पकड़कर साहू को घसीट रहे, वो जमीन पर गिरे हैं। मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हमले के विरोध में ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के अधिकारी 1 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। यह फैसला OAS संघ की बैठक में लिया गया। इसकी जानकारी सभी जिला इकाइयों को पत्र लिखकर दी गई है।