• 13 जुलाई तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह सम्मान हर साल भारत सरकार द्वारा देश के उत्कृष्ट शिक्षकों को दिया जाता है। इच्छुक शिक्षक 13 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी – पहले जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह पुरस्कार भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिया जाता है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षक अपना आवेदन और नामांकन http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पोर्टल पर 13 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। नामांकन करने वाले शिक्षकों को अपने संबंधित दस्तावेज, ऑडियो और वीडियो सामग्रियाँ 15 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी।

चयन की दो स्तरीय प्रक्रिया
1. जिला स्तरीय चयन समिति

जिला स्तर पर नामांकन की प्रारंभिक जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। समिति में डाइट प्राचार्य (राज्य शासन के प्रतिनिधि) और कलेक्टर द्वारा नामांकित एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।
2. राज्य स्तरीय चयन समिति
राज्य स्तर की समिति का नेतृत्व स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव करेंगे। समिति में केंद्र सरकार का नामित प्रतिनिधि, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक और लोक शिक्षण आयुक्त (सदस्य सचिव) शामिल होंगे। यह समिति अधिकतम 6 शिक्षकों की अनुशंसा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजेगी।

समय-सारणी
13 जुलाई 2025: नामांकन और आवेदन की अंतिम तिथि
15 जुलाई 2025: दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि
16 से 25 जुलाई: जिला समिति द्वारा 3 नामांकनों की अनुशंसा राज्य समिति को
26 जुलाई से 4 अगस्त: राज्य समिति द्वारा 6 नामांकनों की अनुशंसा नेशनल ज्यूरी को