भोपाल में सुबह रुक-रुककर रिमझिम:मौसम में घुली ठंडक

-
अब जुलाई के आखिरी हफ्ते में तेज बारिश की उम्मीद
भोपाल। भोपाल इंदौर में गुरुवार अलसुबह से बादल छाए हैं। शहर के कई क्षेत्रों में रिमझिम शुरू हुई, जो कुछ मिनट बाद थम गई। अभी बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठंडक घुली हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं। बुधवार को मौसम साफ था, लेकिन दिन के तापमान में 2 और रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई। इस दौरान दिन का तापमान 27.6 (-2) और रात का तापमान 22.6 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 24 घंटों में सिर्फ 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बार जुलाई के 22 दिनों में 2 इंच बारिश ही हुई है, जबकि अब आखिरी हफ्ते में तेज बारिश की उम्मीदें हैं। इस सीजन में अब तक 193.3 मिमी (7.59 इंच) बारिश ही हुई है।