भोपाल में एयरपोर्ट की महिला कर्मचारियों से सरेराह छेड़छाड़

-
आरोपी ने चलती गाड़ी से गिराने की कोशिश की
-
गलत ढंग से किया टच करने का प्रयास
भोपाल । भोपाल के गांधी नगर में रहने वाली युवती ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता एयरपोर्ट में जॉब करती है। उसने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि ड्यूटी के लिए तड़के सुबह एयरपोर्ट जाती है। बीते कई दिनों से एयरपोर्ट ब्रिज से अज्ञात बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहा है। सुनसान होने का फायदा उठाते हुए आरोपी उसे गलत ढंग से छूने की कोशिश करता था। 1 जुलाई को आरोपी ने उसका पीछा किया। एयरपोर्ट के करीब फायर स्टेशन आते ही उसे गिराने की कोशिश की और गाड़ी रुकने पर उसके साथ बैड टच कर फरार हो गया। आरोपी ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट से दो नंबर मिटाकर रखे हैं। यह बात जब पीड़िता ने अपनी महिला सहकर्मियों को बताई तो उनमें से तीन और युवतियों ने ऐसे ही युवक द्वारा उसी घटना स्थल पर अश्लील हरकतें करने की बात कही है।
आरोपी ने टारगेट कर की छेड़छाड़
पुलिस के मुताबिक गांधी नगर थाना इलाके में 32 साल की पीड़िता रहती है। वह एयरपोर्ट में जॉब करती है। पिछले दिनों पीड़िता की ओर से शिकायती आवेदन थाने में दिया गया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा तड़के सुबह टारगेट कर छेड़खानी की बात बताई। आवेदन में उसने अन्य युवतियों के साथ भी आरोपी द्वारा इसी प्रकार की हरकत करने की बात लिखी है। पीड़िता के बताए हुलिया के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आंखों पर सूरमा लगाता है आरोपी गांधी नगर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोटा काले रंग का है। चेहरे पर डाढ़ी होने के साथ ही आंख में सुरमा लगाता है। कुर्ता पायजामा पहनने के साथ ही वह सैंडल पहना हुआ था।