पत्नी से विवाद के चलते तनाव में थे

मनाया, पर नहीं मानी तो फांसी लगा ली

इंदौर । इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र स्थित समर्थ सिटी में रहने वाले 35 वर्षीय सीनियर पत्रकार विकास सोलंकी ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वे एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। गांधी नगर पुलिस के अनुसार, विकास सोलंकी पुत्र राजेन्द्र सोलंकी ने अपने ही घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात परिजनों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विकास घरेलू तनाव से जूझ रहे थे। पत्नी से विवाद चल रहा था और कुछ समय पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई थी।परिजनों और दोस्तों के मुताबिक, सोमवार शाम को विकास ने पत्नी से संपर्क कर उसे मनाने की कोशिश की थी। बाद में वे काम खत्म कर घर लौटे और कुछ देर परिजनों से बातचीत के बाद अपने कमरे में चले गए। रात को जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने दरवाजा खोला और उन्हें फंदे पर लटका पाया।विकास के परिवार में तीन बेटियां हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम आज कराया जाएगा।

दो दिन में दो मीडिया कर्मियों ने की खुदकुशी

बता दें दो दिन पहले समाजवाद नगर निवासी अमित बोडाने (32) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। वे एक मीडिया संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, अमित लंबे समय से पारिवारिक विवादों और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे, जिससे वे डिप्रेशन में चले गए थे।