• अब 4 की जगह 8 घंटे पहले तैयार होगा पहला चार्ट, आज से लागू

भोपाल। रेलवे बोर्ड ने आरक्षण चार्टिंग की प्रक्रिया में अहम बदलाव करते हुए अब ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू होगी और भोपाल मंडल सहित देशभर में एकसाथ प्रभावी होगी। रेलवे बोर्ड ने आरक्षण चार्टिंग की प्रक्रिया में अहम बदलाव करते हुए अब ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू होगी और भोपाल मंडल सहित देशभर में एकसाथ प्रभावी होगी। अब तक यह चार्टिंग प्रक्रिया ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले की जाती थी, लेकिन नई प्रणाली में यह समय सीमा बढ़ाकर 8 घंटे कर दी गई है। इससे वेटिंग और आरएसी यात्रियों को उनकी सीट की स्थिति पहले ही पता चल सकेगी, जिससे वे वैकल्पिक योजना बना सकेंगे।

बर्थ की स्थिति 8 घंटे पहले मालूम चल सकेगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि पूर्व में यह चार्टिंग प्रक्रिया ट्रेन प्रस्थान से 4 घंटे पूर्व तैयार की जाती थी जो कि अब 8 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा जिससे प्रतीक्षा सूची और आरएसी यात्रियों को अपनी बर्थ की स्थिति 8 घंटे पहले मालूम चल सकेगी।
चार्टिंग की नई समय-सारणी इस प्रकार होगी 

1.    जिन ट्रेनों का प्रस्थान सुबह 5:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट पूर्ववर्ती दिन रात्रि 21:00 बजे तक तैयार किया जाएगा।
2.    जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 14:00 बजे से रात्रि 23:59 बजे के बीच या मध्यरात्रि 00:00 बजे से सुबह 05:00 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट अब 08 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा।
3.    दूसरे आरक्षण चार्ट तैयार करने के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा।
4.    यह नई व्यवस्था रिमोट लोकेशन (दूरस्थ स्टेशनों) पर चार्टिंग प्रक्रिया के लिए भी अनिवार्य रूप से लागू होगी।

यात्री टिकट कन्फर्मेशन की स्थिति समय रहते मिलेगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने आगे बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य यात्रा की योजना में सुधार लाना है ताकि यात्री टिकट कन्फर्मेशन की स्थिति समय रहते जान सकें। यह नवाचार यात्रियों की संतुष्टि में वृद्धि करेगा।