हरियाणा: महिला की मौत से सनसनी, ससुरालियों पर ज़हर देने का आरोप
हरियाणा। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में यूपी की डाबर गांव निवासी एक 27 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके भाई ने ससुराल के लोगों पर उसकी बहन को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और ताऊ के बेटे को हिरासत में ले लिया है। करनाल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतका का भाई आर्यन सिंह, जो मर्चेंट नेवी में तैनात है ने बताया कि उनकी बहन मोनिका ने मरने से कुछ घंटे पहले फोन कर बताया था कि उसे जहर दे दिया गया है और अब वह नहीं बचेगी। सहारनपुर के अंबेडापुर गांव की रहने वाली मोनिका की शादी करीब चार साल पहले शामली जिले के डाबर गांव निवासी मनीष से हुई थी। भाई के अनुसार, शुरुआती डेढ़ साल सब ठीक रहा, लेकिन फिर ससुराल में प्रताड़ना शुरू हो गई। तीन दिन पहले मोनिका ने प्रताड़ना की शिकायत की थी, जिस पर आर्यन ने गोवा से अपने परिवार को उसके ससुराल भेजा था। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों पर कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट क बाद की जाएगी।
इलाज कराने की जगह स्टाम्प पर साइन मांगने लगे
आर्यन ने बताया कि जब घर वाले मोनिका के ससुराल पहुंचे तो वह बीमार थी। इलाज कराने के बजाय ससुराल पक्ष ने मायके वालों से स्टाम्प पेपर पर साइन करवाने की बात कही और कहा कि तभी मोनिका को उनके साथ भेजा जाएगा। यह सुनकर परिवार हैरान रह गया। आखिर कौन पिता अपनी ही बेटी को ले जाने के लिए कानूनी सहमति देगा? कुछ देर बात करके मायका पक्ष वहां से लौट आया और मोनिका ने भी उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
"पापा के सामने नहीं बोल पाई, मुझे डराया गया"
आर्यन ने बताया कि रविवार को फिर मोनिका का फोन आया। वह बहुत डरी हुई आवाज में बोल रही थी। उसने कहा कि मुझे जहर दे दिया गया है मैं अब नहीं बचूंगी। पापा के सामने कुछ नहीं बोल पाई, क्योंकि मुझे धमकाया गया था। मेरे पति, सास, ससुर, देवर, देवरानी और ताऊ के बेटे ने मिलकर मुझे प्रताड़ित किया है। यह सुनकर आर्यन घबरा गया और फिर से अपने घरवालों को डाबर भेजा और खुद भी तत्काल टिकट करवाकर गोवा से करनाल आया।