चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बार करीब 13 लाख युवाओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जिससे साफ है कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक बनने जा रही है।

बसों की भारी डिमांड को देखते हुए तैयारी तेज

ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती लाखों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा परिवहन विभाग ने बड़ी पहल की है। विभाग ने घोषणा की है कि सीईटी परीक्षा के लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

बस बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल होगा जारी

परिवहन विभाग जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेगा, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी अपनी यात्रा की योजना विभाग को बता सकेंगे। उम्मीदवारों को पोर्टल पर यह जानकारी देनी होगी कि:

  • वे किस जिले से यात्रा करेंगे

  • उन्हें किस परीक्षा केंद्र जिले में जाना है

  • यात्रा की तारीख (26 या 27 जुलाई)

इससे विभाग को यह अनुमान लगाने में मदद मिलेगी कि किस रूट पर कितनी बसों की आवश्यकता होगी। इससे छात्रों को समय पर और सुगम परिवहन मिल सकेगा।

परीक्षा की तिथि

हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, यातायात, और केंद्र प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं।