भोपाल के पास उफनती नदी में फिर दौड़ीं गाड़ियां

-
प्रतिबंध के बावजूद मड चैलेंज रैली का ट्रायल
भोपाल। भोपाल से सटे रायसेन जिले में रविवार को मड चैलेंज रैली का ट्रायल हुआ, जिसमें ड्राइवर्स ने उफनती नंदोरा नदी में कारें दौड़ाईं। प्रशासन की सख्त मनाही के बावजूद ऐसा आयोजन किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले में रविवार को मड चैलेंज रैली का ट्रायल किया गया, जो प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित होने के बावजूद आयोजित किया गया। इस दौरान राइडर्स ने उफनती नंदोरा नदी में अपनी कारें और जीप उतारकर बहाव के बीच से गाड़ियों को निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में मड चैलेंज रैली की तैयारी करने वाले ड्राइवर्स ने रायसेन और सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रविवार को दर्जन भर से ज्यादा ट्रेंड ड्राइवर्स भारी बारिश से उफनाई नंदोरा नदी में उतरे और तीन से चार फीट गहरे पानी में गाड़ियों को दौड़ाया। इस दौरान कुछ वाहन नदी की धार में बंद भी हो गए, जिन्हें रस्सियों और अन्य वाहनों की मदद से बाहर निकाला गया। ड्राइवर्स का कहना है कि मड चैलेंज रैली के लिए गाड़ियों को विशेष रूप से तैयार किया जाता है। इनमें हैवी व्हीकल पार्ट्स, सेफ्टी इक्यूपमेंट्स और सुरक्षा गियर शामिल किए जाते हैं ताकि आपात स्थिति में ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
हालांकि प्रशासन ने बीते वर्षों में इन आयोजनों को लेकर सख्ती दिखाई है। पर्यावरणीय क्षति और हादसों की आशंका को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन और पुलिस ने इस तरह के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है। कुछ साल पहले एक मड चैलेंज आयोजन के दौरान एक किशोर की मौत हो गई थी, जिसके बाद नियम और सख्त कर दिए गए थे।
हाल ही में भोपाल के कोहेफिजा इलाके में सैफिया कॉलेज ग्राउंड में मड चैलेंज की तैयारी कर रहे युवकों को पुलिस ने हिदायत देकर हटाया था, बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी कर जोखिम भरे ऐसे आयोजनों में जुटे हुए हैं।