• बड़वाले महादेव मंदिर में सवा क्विंटल फूलों से हुआ दिव्य श्रृंगार

भोपाल। सावन के प्रथम सोमवार पर पुराने शहर स्थित प्राचीन बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर के दिव्य स्वरूप के दर्शन करने सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ का कर्पूर गौरम स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें बाबा का मुख केसर और कपूर से सजाया गया। समिति के प्रभारी प्रकाश मालवीय ने बताया कि सुबह महारुद्राभिषेक के साथ पूजन की शुरुआत हुई, इसके बाद विशेष आरती और दर्शन का क्रम चला। शाम को बाबा बटेश्वर का सवा क्विंटल फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में संध्या बेला में भक्ति संगीत की गूंज रही और रात्रि 9 बजे महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान शिव का यह गौरवर्ण रूप अत्यंत दिव्य है। इसकी उपासना से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं और भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं। मंदिर में दिनभर दर्शनार्थियों की भीड़ बनी रही और भक्तों ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए।