चैंपियंस ट्रॉफी में आज SA vs ENG:साउथ अफ्रीका जीता तो सेमीफाइनल खेलेगा

-
अफगानिस्तान के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से जीतना होगा
स्पोर्ट्स डेस्क। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने एक जीता और दूसरा मैच पानी में धुल गया। वहीं इंग्लैंड को पहली जीत की तलाश है।
साउथ अफ्रीका का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन इस मैच को जीतकर टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। दूसरी ओर, शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड की नजरें जीत के साथ समापन करना चाहेगी। इंग्लैंड अगर बड़े अंतर से जीता तो टीम अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करा देगी।
मैच डिटेल्स, 11वां मैच SA vs ENG तारीख: 1 मार्च स्टेडियम: नेशनल स्टेडियम, कराची टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुईं दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों ने 4 मैच खेले, 2 साउथ अफ्रीका और 2 इंग्लैंड ने जीते। दोनों के बीच ओवरऑल 70 वनडे खेले गए। 34 में इंग्लैंड और 30 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 5 मैच का नतीजा नहीं निकल सका, जबकि 1 मैच टाई रहा।