विधानसभा बजट सत्र का पांचवां दिन आज

-
तीन दिन की छुट्टी के बाद सत्र हंगामेदार होने के आसार
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से फिर शुरू होगा। विपक्ष इंदौर और मऊगंज की घटनाओं पर सरकार को घेरेगा। सदन में बजट पर चर्चा, 62 याचिकाएं, दो ध्यानाकर्षण, और विभिन्न विधेयकों के पुनस्थापन पर विचार किया जाएगा। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को पांचवां दिन है। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगी। विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होगी। आज 62 याचिकाएं और दो ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें सदस्य लखन घनघोरिया जबलपुर जिले के ग्राम टिमरी में हत्याएं होने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा फंदा में स्वीकृत महाविद्यालय के भवन का निर्माण नहीं होने से उत्पन्न स्थिति की ओर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।