पशु तस्कर की पुलिस से मुठभेड़

बदमाश - दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ाए तस्कर से खंगाले जा रहे तार
कुशीनगर। सोमवार भोर में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ में फायरिंग हो गई। पशु तस्कर जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। एक दिन पहले गोरखपुर का वांटेड पशु तस्कर दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ था। ये भी मूल रुप से कुशीनगर का ही था। कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने पशु तस्कर की पहचान पड़रौना कोतवाली के बाहिया गांव निवासी नूर बसर के रूप में हुई। घायल तस्कर का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। इसके पहले, लुकआउट नोटिस पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से शनिवार को गोरखपुर जिले के इनामी पशु तस्कर को सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया था। उसकी पहचान कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना के लाला गुरवलिया शेख टोला निवासी निवासी सोनू शेख उर्फ वाजिद राज उर्फ शाहिद आलम के रूप में हुई। दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर रविवार को रामगढ़ताल थाना पुलिस उसे गोरखपुर लेकर आई। पूछताछ के बाद उसे स्पेशल कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।